कोलकाता : किसी ने बहुत सुंदर कहा है कि अपने लिए जिए तो क्या जिए,कभी किसी और के लिए जी कर देखो।
संस्था संकल्प टुडे ने दुर्गा पूजा के अवसर पर रेड लाइट एरिया सोनागाछी कोलकाता के दुर्बार महिला समन्वय समिति के दफ्तर में दो वर्ष से लेकर सोलह बर्ष के बच्चो और बच्चियों को नए वस्त्र देकर दुर्गा पूजा के आनंद को बढ़ाया।
इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव इम्तियाज भारतीया ने कह कि हमारे संस्था के सहयोग से दुर्बार महिला समन्वय समिति में एक लीगल एड किलनिक चलाया जाता है जिसके तहत वस्त्र वितरण कार्यक्रम राखा गया।अध्यक्ष डॉक्टर सी पी वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।,महेंद्र सिंघानिया,सुजीत जैसवाल, सरफराज अहमद, बांटी खान, छोटू व अन्य ने हिस्सा लिया।