आसनसोल। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के अधीन आसनसोल उत्तर थाना ने फिर से एक बार भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। जी हां आपको बता दे की कुछ दिनों के अंतराल में दूसरी बार लगतार आसनसोल उत्तर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार को आसनसोल उत्तर थाना पुलिस की ओर से चलायी जा रही नाका चेकिंग के दौरान आसनसोल के कल्याणपुर हउसिंग के पास एक टोटो को रोका गया, इस दौरान उसमें सवार दो महिलाओ के पास लगभग 28 किलो गांजा बरामद किया गया.जिसको लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। इस गांजा बारमदी में पुलिस ने दो महिलाओं को पूछ ताछ में लिया है, आसनसोल शिल्पांचल में लगातार महिलाओं के जरिए गांजे का तस्करी किया जा रहा है, इससे पहले भी आसनसोल के उत्तर थाना कन्यापुर फाड़ी ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया था वहां पर भी इस गांजे के कार्य में महिलाएं शामिल थी।
अबकी बार आसनसोल के कल्याणपुर हउसिंग स्थित श्रमिक भवन के ठीक सामने पुलिस ने एक टोटो से गंजा बरामद किया है, वही टोटो वाला का कहना है कि यह आसनसोल बस स्टैंड से नियामतपुर जाने वाला था, इस बीच में ही पुलिस को खबर लगी और उस टोटो को पकड़ा जिसमें भारी मात्रा में गांजा मिला है ,लेकिन पुलिस ने कितनी मात्रा में मिला है यह अभी खुलासा नहीं किया है फिलहाल पुलिस ने बताया है कि गांजा मिला है और दो महिलाओं को भी हम लोगों ने पूछताछ के लिए रोक के रखा है।