रानीगंज। रानीगंज के सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद एवं रानीगंज प्रयास फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को रानीगंज के चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में एक रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजन किया।
जहां तकरीबन 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के अधिकारियों द्वारा रक्त संग्रह किया गया।
मौके पर विशिष्ट समाजसेवी आर पी खैतान,डॉ प्रवीर धर,रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भर्तियां,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता,डोली सिंह,शर्मिला घोषल,पूनम राउत,पूजा महातो,भानुप्रिया मुखर्जी,और भी तमाम सदस्य गण उपस्थित रहे।
इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भर्तियां ने कहा की वह सराहनीय है क्योंकि रक्तदान से बड़ा दान नहीं होता आप किसी को सब कुछ दे सकते हैं धन दौलत कपड़ा आदि लेकिन रक्त कृत्रिम तरीके से बनाया नहीं जा सकता इंसान को ही किसी दूसरे इंसान को यह देना पड़ता है और एक बोतल रक्त की कीमत क्या होती है यह उनको पता है जिनके घर में किसी को हादसा हुआ है या कोई गंभीर रूप से बीमार है उन्होंने सभी से आगे आकर रक्तदान करने का आव्हान किया।
प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से महान नहीं होता जान के माध्यम से लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिला अस्पताल में जो मशीन लगाई है उससे 1 यूनिट रक्त से बचाया जा सकता है। उनकी संस्था लंबे समय से सामाजिक कार्यों में लिप्त है।
शर्मिला घोषाल और भानुप्रिया मुख़र्जी ने बताया कि जिन लोग अभी तक रक्तदान नहीं किया है वह लोगों को आग्रह किया कि आप सभी रक्तदान कीजिए डरिए मत रक्तदान देने से कोई डरने की बात नहीं है,रक्त दान देने से हमारा शरीर का रक्त सर्कुलर चेंज होता है के जिसके बजह से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।
वही रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर ने कहा कि बीते 40 वर्षों से पूरे बंगाल में रक्तदान ने एक आंदोलन का रूप अख्तियार कर लिया है
उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी को कोई नुकसान नहीं होता परंतु फायदा ही होता है उन्होंने कहा कि रक्त की एक यूनिट से 3 लोगों की जान बचाई जा सकती है वही कनकना सिन्हा मंडल ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर की तुलना में रानीगंज में रक्तदान शिविरों का काम आयोजन होता है इस कमी को पूरा करने की कोशिश उनके संगठन की ओर से किया जाता रहा है उन्हें बड़ी खुशी है कि आज सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद एवं रानीगंज प्रयास फाउंडेशन ने इस दिशा में आगे आया है आज इस तरह से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया उनको पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में रानीगंज में और भी इस तरह के आयोजन होंगे।