रानीगंज। पिछले 21 जुलाई को आसनसोल रेल मंडल के अधीन तापसी रेलवे साइडिंग पर एक मालगाड़ी पलट गई थी, इस घटना में 6 लोग घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बार रानीगंज रेलवे स्टेशन पर कोयला लदी मालगाड़ी से धुआं निकलता हुआ देखा गया.जिसको लेकर रानीगंज स्टेशन परिसर पर अफरा तफ़री का माहौल हो गया।सूत्रों के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे रानीगंज रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी रुकी जिसमे अचानक डिब्बे से धुआं निकलने लगा। इस घटना से उस समय स्टेशन पर मौजूद लोगों में उत्तेजना फैल गई। इसकी रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई। वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.सुचना पा कर मौके पर दमकल विभाग के कर्मी भी आये. मालूम हो कि मालवाहक गाड़ी में कोयला लदा था,
इसलिए आग तेजी से फैलने की आशंका है. हालांकि,दमकल विभाग के कर्मी रेलवे स्टेशन पर हाई वोल्टेज विद्युत लाइन को काटने में सफल नहीं हो सके. नतीजा यह हुआ कि उन्हें वापस जाना पड़ा। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी। हालांकि रानीगंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा इस मामले की जानकारी मीडिया को देने से कतरा रहे हैं।