रानीगंज/ बर्दवान जिले के रानीगंज अंचल से 2023 के निर्मल विद्यालय पुरस्कार के लिए रानीगंज गुरुनानक विद्यालय हाई स्कूल (उच्च माध्यमिक) को चयनित किया गया हैं। यह जानकारी पश्चिम बर्दवान जिले के शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय प्रबंधन को मंगलवार को दी गई। स्कूल मैनेजिंग कमिटी के सभापति सुरेंद्र सिंह ने सरकार के प्रति आभार और कृतज्ञता ज्ञापित की है। स्थानीय विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन अमर नाथ चटर्जी ने भी विद्यालय को शुभकामना दी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ऋषिकेश त्रिपाठी ने बताया कि यह छात्रों अबिभावको , शिक्षकों एवम रानीगंज की जनता के प्रयास और आशीर्वाद के द्वारा संभव हुआ हैं। रानीगंज के विभिन्न गणमान्य हस्तियों में प्रदीप सराफ, इंद्रजीत सिंह इंदु, समाजसेवी सरदार इंदरजीत सिंह वाधवा, ललित झुनझुनवाला, सहित कई समाजसेवीयो ने बतलाया कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अनुमोदित हिंदी श्री गुरु नानक विद्यालय के चौतरफा विकास के लिए प्रधानाध्यापक ऋषिकेश त्रिपाठी की भूमिका सक्रिय रही है उनके अथक प्रयास से ही यह सब कुछ संभव हो सका।