
जामुड़िया। राज्य में अगले महीने आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. इसको देकते सभी राजनीतिक दलों के तरफ से अपने अपने उमीदवारों के समर्थन में जोड़ शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है।इसको देखते हुए आज तृणमूल कांग्रेस के तरफ से जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी ग्राम पंचायत अंतर्गत कुनुस्तोड़िया इलाके में तृणमूल कांग्रेस उमीदवारों के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
इस दौरान तपसी ग्राम पंचायत क्षेत्र के कुनुस्तोड़िया कोलियरी और कुनुस्तोड़िया ग्राम इलाके में पड़ने वाले चारों बुथ 243,244,245 एवं 246 में तृणमूल कांग्रेस के द्वारा चुनाव प्रचार किया गया। इस दिन तृणमूल कांग्रेस के उमीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ लोगों के घर घर जाकर अपने समर्थन में वोट मांगे।

इस मौके तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया क्षेत्र से 11 नंबर जिला परिषद उम्मीदवार लतीफ काजी, पंचायत समिति के दोनों उम्मीदवार जगन्नाथ सेठ और शिशिर मंडल के अलावा कुनुस्तोड़िया इलाके से तपसी ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवार ईद मोहम्मद,विजय चक्रवर्ती,माला मंडल,राजू मुखर्जी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि तपसी ग्राम पंचायत क्षेत्र में कुल सात पंचायत सदस्य के सीट है जिसमे तृणमूल कांग्रेस के तीन पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के विरुद्ध में होने वाले इस पंचायत चुनाव में विपक्षी दलों के द्वारा कोई उमीदवार नहीं होने के वजह से बिना चुनाव लड़े ही तृणमूल कांग्रेस के उमीदवार निर्विरोध जीत गए जिनमें ईद मोहम्मद 246 नंबर बूथ से माला बाउरी 242 एवं 241 नंबर बूथ से प्रकाश मंडल चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल कर लिया।
इस संदर्भ में जामुड़िया तपसी अंचल से तृणमूल कांग्रेस पंचायत समिति के उमीदवार जगन्नाथ सेठ ने कहा आज कुनुस्तोड़िया इलाके के 4 बूथों में पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार किया गया उन्होंने कहा कि जिला परिषद के लिए जो तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार लतीफ काजी के साथ लोगों के घर घर जा कर इलाके के लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है उन्होंने कहा कि अगर यहां की जनता कन्या श्री रूपा श्री लक्ष्मी भंडार स्वास्थ्य साथी जैसे जनकल्याणकारी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने और उसका लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में वोट करना चाहिए क्योंकि इससे पहले 34 सालों तक वाम फ्रंट की सरकार थी जिसने सिर्फ बंगाल के लोगों पर अत्याचार किया और उन्हें बेवकूफ बनाया और दूसरी तरफ भाजपा लोगों को सिर्फ बांटने की राजनीती करती है।
वही तपसी ग्राम पंचायत के 246 नंबर बूथ से निर्विरोध जीते हुए पंचायत सदस्य उमीदवार ईद मोहम्मद ने कहा कि आज हम लोग पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला परिषद के उमीदवार लतीफ काजी को लेकर कुनुस्तोड़िया इलाके में तृणमूल कांग्रेस उमीदवारों के समर्थन में घर घर जा कर बंगाल के माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किये गए विकाश कार्यों को लोगों के समक्ष रखा गया।इस मौके तपसी ग्राम पंचायत क्षेत्र से खड़े सभी पंचायत समिति और पंचायत सदस्य के तृणमूल कांग्रेस के उमीदवारों के समर्थन घर घर उनके पक्ष में मत करने का अपील किया। ताकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस का पंचायत बोर्ड गठन हो और बंगाल के लोगों को ममता बनर्जी के द्वारा चलाये गये जनकल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ मिले।
इस चुनाव प्रचार के मौके पर कुनुस्तोड़िया कोलिरयरी केकेएससी सचिव संजय चौधरी,मनंजय चटर्जी, बालेश्वर मंडल,शेख औकेश अहमद, मिलन माजी,मनोज मंडल आदि सहित तमाम तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।
