बराकर(आकाश शर्मा)। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फाडी पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा विरोध दिवस पर जागरूकता रैली का अयोजन किया गया। जागरूकता रैली बराकर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर स्टेशन रोड होते हुए बेगुनिया मोड़ पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान सभी अपने अपने हाथों में नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान लिखे तख्तियां लिए हुए थे जिसके नशा नहीं करने और इसके प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया। जिसमें बराकर फाडी प्रभारी अरिंदम मंडल बराकर सब ट्रेफिक गार्ड के प्रभारी चिरंजीब गुहा, एएसआई संदीप मुखर्जी, एएसआई हरिपुद्दो शिट, तृणमूल कुल्टी ब्लॉक सचिव टोनी लोहिया, वार्ड नंबर 69 के पार्षद जोगा मंडल, तोनो मुखर्जी के अलावा पुलिस अधिकारी व समाजसेवी मौजूद थे। वही तृणमूल ब्लॉक सचिव टोनी लोहिया ने बताया कि हमारे युवा पहले तो शौकिया तौर पर नशा का सेवन करते हैं फिर धीरे-धीरे यह नशा उनके नसों में दौड़ने लगता है और इसके आदि हो जाते हैं फिर उन्हें घर परिवार समाज देश की परवाह नहीं रहती उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय नशा विरोध दिवस पर रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें बराकर फाडी प्रभारी और सिविक वॉलिंटियर का अहम योगदान रहा।
