
आसनसोल(संवाददाता):गुजरात में 12 से 16 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित सीनियर और मास्टर क्लासिक नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मैथन एलॉयज लिमिटेड द्वारा प्रायोजित दोनों खिलाडियों ने स्वर्ण पदक जीता। शिल्पांचल के जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवी,मैथान ऐलॉज़ लिमिटेड सीएमडी व कैट के नेशनल वाइस चेयरमैन सुभाष अग्रवाला ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें यह बताते हुए काफ़ी खुशी हो रही है की पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर शहर की सुश्री सीमा दत्ता चटर्जी और अंशु सिंह ने 12 से 16 अक्टूबर 2022 के बीच गुजरात में आयोजित सीनियर और मास्टर क्लासिक नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लिया। सुश्री सीमा दत्ता चैटर्जी ने 3 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीते हैं। श्री अंशु सिंह ने ३ स्वर्ण पदक जीते हैं। इन दोनों खिलाडियों को हमारी कंपनी मैथन एलॉयज लिमिटेड द्वारा प्रायोजित किया गया था। हमें उनकी महान उपलब्धियों पर गर्व और खुशी है और हम उनके भविष्य की प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना करते हैं।
