आसनसोल(संवाददाता):आसनसोल जीटी रोड के दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊषाग्राम रोड पर एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई दो लोग घायल हो गए हैं। दोनों घायलों और मृतक को आसनसोल के जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहा के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक चार पहिया वाहन जीटी रोड से आ रहा था की उसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया इस हादसे में वाहन में सवार लोग जख्मी हो गए । स्थनीय लोगो की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।
