रानीगंज। रानीगंज और शिल्पांचाल मे हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों के लिए रानीगंज में विगत 20 वर्षों से चल रहे नंबर एक शिक्षण संस्था औरबिट ट्यूटोरियल नामक संस्था के संस्थापक ललन प्रसाद सिंह के नेतृत्व मे आज अपने 20 वर्ष पूरे होने की खुशी में एक कार्यक्रम का आयोजन रानीगंज लायंस क्लब के सभागार मे किया गया यहां बीते 2 सालों के मेधावी 40 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था इस संदर्भ में इस ट्यूटोरियल को चलाने वाले संस्था के मुख्य ने बताया कि बीते 20 वर्षों से हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों के लिए और भी ट्यूटोरियल नामक संस्था चलाई जा रही है जहां हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को इस ट्यूटोरियल के जरिए पढ़ाया जाता है इस ट्यूटोरियल के 20 वर्ष पूरे होने की खुशी में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां 40 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रानीगंज चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भारतीया के अलावा अनेक विशिष्ट लोग उपस्थित थे। इस दौरान मौके पर उपस्थित सभी ने संस्था के विद्यार्थीयों की सरहाना की।
