दुर्गापुर । पश्चिम बर्दवान जिला में पहली बार दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन शुक्रवार दुर्गापुर में किया गया। इसे लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। कार्निवल के दौरान बंगाल की संस्कृति को दर्शाते हुए कई पेशकश प्रस्तुत किए गए। यहां रंगारंग कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, कृषि मंत्री प्रदीप मजूमदार, आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, डीएम एस अरुण प्रसाद, पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार निलकांतम, राज्य पशु संसाधन विकास विभाग के वाइस चेयरमैन वी शिवदासन दासू, एडीडीए के चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी, विधायक हरेराम सिंह, विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, आसनसोल नगर निगम के आयुक्त राहुल मजूमदार, काजी नजरुल विश्वविद्यालय के वाइस चांसिलयर डर. साधन चक्रवर्ती, रामकृष्ण मिशन के सचिव सौमात्मानंद जी महाराज सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। शुक्रवार को दुर्गापुर शहर के 15 दुर्गा पूजा कमेटियों को लेकर यह कार्निवल निकला। दुर्गापुर इस्पातनगरी के राजीव गांधी स्मारक मैदान से यह कार्निवल शुरू हुआ। इसमें जिले के सभी वरीय प्रशासनिक अधिकारी के अलावा नगर निगम एवं पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी शामिल हुए। विभिन्न इलाकों का परिक्रमा करते हुए गांधी मोड़ जाकर समाप्त हुई। कार्निवल में हिस्सा लेने वाली कमेटी बेनाचिति नतूनपल्ली, टीएन स्कूल- दुर्गापुर स्टेशन, अग्रणी- बेनाचिति, उर्वशी सिटी सेंटर चतुरंग-सिटी सेंटर, आशीष मार्केट ए-जोन, सेक्टर टूसी विधाननगर, बुद्ध बिहार सी-जोन, मार्कोनी बी-जोन, फुलझड़, गुरुनानक रोड ए-जोन, डुमूरतला डीपीएल, क्लब संटोष विधाननगर, नवारुण भीरंगी, पूजा कमेटी थी। पहले यह कार्निवल सिर्फ कोलकाता में ही आयोजित होता था। लेकिन इस साल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेशानुसार पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिला में इस तरह के आयोजन किए गए। इस वर्ष युनेस्को द्वारा प्रदेश की दुर्गा पुजा को हेरिटेज सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसी खुशी में पूरे प्रदेश में दुर्गा पूजा कार्निवल निकाले गए। वहीं शनिवार को कोलकाता में दुर्गा पूजा कार्निवल निकाला जाएगा।