कोलकाता । पिछले चार सालों से कोलकाता के राजपथ रेड रोड पर हो रहे दुर्गा पूजा कार्निवल के लिए अब लोगों की दिलचस्पी बढ़ने लगी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां बैठने के लिए छपवाए गए 20 हजार पास खत्म हो गए हैं। और अधिक पास प्रिंट करने को दिए गए हैं। शनिवार शाम चार बजे के बाद कार्निवल शुरू होना है जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। पहले यह तय हुआ था कि इसमें 99 पूजा कमेटियों को शामिल किया जाएगा लेकिन अब केवल 95 पूजा कमेटियों को ही अनुमति दी गई है। कुल चार मंच बनाए गए हैं जिस पर बीच वाले मंच पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सह राज्य के मंत्री बैठेंगे। उनके ठीक पास राज्यपाल और न्यायाधीशों को जगह दी जाएगी जबकि उसके बाद के मंच पर अभिनेता अभिनेत्रियों को और मुख्यमंत्री के बाएं साइड वाले मंच पर विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों और आमंत्रित अतिथियों को बैठाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा कार्निवल में पूजा बीतने के बाद राज्य सरकार की ओर से रेड रोड पर बेहतरीन पूजा पंडालों की मूर्तियों, थीम और लाइट सज्जा की प्रदर्शनी होती है। सर्वश्रेष्ठ पूजा आयोजकों को राज्य सरकार की ओर से बेहतर पुरस्कार भी दिया जाता है।