अंडाल। अंडाल ट्रैफिक थान आधीन कार्यरत दो सिविक कर्मियों ने
एक राहगीर का खोया सामान लौटाकर मानवता दिखाई। जिसकी लोगों ने जमकर प्रशंसा की। अंडाल ग्राम के पास रोज की भांति सिविक वालिंटियर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। उसी वक्त एक मोटरसाइकिल चालक सड़क से गुजरा। मोटरसाइकिल की हुक में उसकी बैग टंगी थी जो अंडाल ग्राम के पास सड़क पर गिर गई। वहां तैनात संगीत राय चौधरी एवं सुपर्ण दास नामक दो सिविक कर्मियों ने जब यह देखा तो उन्होंने वाहन चालक को आवाज लगाई। परंतु वाहन की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक तेज गति से आगे की ओर चला गया। जब उन्होंने बैग को खोला तो उसमें बैग मालिक के कई कीमती सामान समेत बैंक खाता, पेन कार्ड समेत ढेरों महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। एक दस्तावेज पर अंकित उसके मोबाइल नंबर के माध्यम से उन्होंने बैग मालिक को फोन लगाया। जिसके बाद बैग मालिक ने वापस अगर सही सलामत अपना सामान हासिल किया। खोए हुए बैग के मालिक तपन कुमार दे ने बताया वह बोकारो ने रहता है और दुर्गापुर में एक टेलीकाम कंपनी में काम करता है। उन्होंने सिविक कर्मियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा बैग में उसके कई महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत हजारों रुपए थे, जो उन्हें सही सलामत मिल गए। कहा ऐसे लोगों के कारण आज समाज में मानवता टिकी है। सिविक कर्मियों ने कहा उन्होंने केवल मात्र अपना मानव धर्म निभाया है। सभी लोगों को ईमानदारी से काम करना चाहिए।