रानीगंज(संवाददाता):विवेकानंद आर्ट स्कूल के तत्वधान में जमुना मई बालिका विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोज़न हुआ। कुल 110 प्रतियोगियों ने विभिन्न थीम पर आधारित प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण करते हुए समाजसेवी प्रदीप कुमार नंदी ने कहा कि विधार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए आर्ट स्कूल के द्वारा विभिन्न सर के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है। विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर एवं सम्मान करके उनका हौसला अफजाई भी किया जाता है। कार्यक्रम के संयोजक अजय दे ने कहा कि कुल् छह ग्रुप में प्रतियोगियों को बाटा दिया। प्रत्येक ग्रुप के प्रथम स्थान आने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया एवं उन्हें मोमेंटो दिया गया। पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों में परिणीता दे ,अनीता मंडल ,सुमन नंदी ,वर्षा कर्मकार, एवं सोहनक मंडल है। इस अवसर पर समाजसेवी गोपाल आचार्य, सुभाष दत्ता एवं दिनुलाल हाज्ररा ने भी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया। चित्रांकन प्रतियोगिता की थीम ऐज यू लाइक ,नेचुरल सीनरी ,भगवान कृष्णा एवं भगवान गौतम बुध की तस्वीर, कल्पना एवं आर्ट एंड क्राफ्ट विषय पर थी।