चिरकुंडा (संवाददाता) चिरकुंडा ब्रह्माकुमारी ईश्वरिय विश्वविद्यालय नेहरू रोड में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में की संध्या राधा-कृष्ण की चैतन्य झांकी प्रस्तुत की गई साथ ही आध्यात्मिक ज्ञान की चित्र प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई।
जिसमे श्री कृष्ण के जन्म का आध्यात्मिक रहस्य का साक्षात दर्शन अलौकिक शृंगार दर्शन ,आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगायी गई जिसका उद्घाटन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि अंजनी कुमार दूबे एचओपी, सिविल इंजिनियर मैथन, डीजीएम अभय श्रीवास्तव,बीबी दास हाइडल चीफ इंजिनियर, प्रदीप विश्वकर्मा चीफ कमांडेट ने संयुक्त रूप से किया।मौके पर डाॅ संगीता कुमारी ,डाॅ मानसी,डाॅ संजय,शाखा संचालिका बीके अर्चना ,बीके रीता ,बीके पींकी,बीके उषा,बीके रीमा,बीके योगेन्द्र भाई ,बीके मुकेश पाण्डेय बीके रघुपति आदि थे।