कोलकाता । पश्चिम बंगाल में दिनोंदिन वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अब यहां दो हजार करोड़ से भी अधिक के वित्तीय भ्रष्टाचार के एक मामले में राज्य सरकार की डिरेक्टोरेट आफ इकोनामिक ऑफेंस विंग (डीईओ) के अधिकारियों ने कोलकाता के एक कारोबारी के घर छापेमारी की है। उनका नाम अमरनाथ सराफ है। कोलकाता हरिश मुखर्जी रोड में सराफ का घर है। सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में पहले ही शांति सुराणा नाम के कारोबारी को गिरफ्तार किया गया था। उसी से पूछताछ करने के बाद अमरनाथ के बारे में जानकारी मिली। आरोप है कि प्रमोटिंग के कारोबार से जुड़े अमरनाथ बड़े पैमाने पर हवाला कारोबार में भी शामिल रहे हैं। मंगलवार को हुई छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। उससे डीईओ के अधिकारियों ने पूछताछ की है।