रूपनारायणपुर (काजल मित्रा) :– सलानपुर थाना और रूपनारायणपुर चौकी की पहल पर हिंदुस्थान केबल्स पुनर्वासन समिति के वृद्धाश्रम में 75वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही अनोखे अंदाज में मनाया गया. यह दिन वृद्धाश्रम के निवासियों के लिए खास रहा. रूपनारायणपुर चौकी प्रभारी मंजीत धारा व सालनपुर थाना प्रभारी अमित हाटी ने समस्त पुलिस टीम के साथ हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति के वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धाश्रम वासियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया. सालनपुर थाना प्रभारी कुमार हाटी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की.
वहीं, सभी अबासिक को नए कपड़े सौंपे गए और उनके लिए सुबह से रात तक भोजन की व्यवस्था की गई. इस अवसर पर बाराबनी विधानसभा के तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय, रूपनारायणपुर चौकी के प्रभारी अधिकारी मनोजित धारा एएसआई रंजीत सरकार , सलानपुर प्रखंड तृणमूल महासचिव भोला सिंह, हिंदुस्तान केबल पुनर्वास समिति सचिव व वृद्धाश्रम निदेशक सुभाष महाजन व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
इस दिन सुभाष महाजन ने रूपनारायणपुर चौकी की पहल की सराहना की और फिर कहा कि यह आश्रम कोरोना के समय से चल रहा है। लेकिन अब इस आश्रम में रहने और खाने वाले 12 बुजुर्ग हैं। हालांकि, इस दिन को पुलिसवालों के साथ समय बिताते हुए हर कोई खुश और उत्साहित दिखे।
क्योंकि वे अपने परिवार को छोड़ इस आश्रम में रह रहे हैं। उनके परिबार उनकी खोज खबर भी नहीं करते जहां परिवार को उनकी खबर नहीं रखते है समाज मे पुलिस ने उसकी खबर रख रहे है । पुलिस द्वारा आज जो कार्यक्रम आयोजित किया गया, उसे इस आश्रम के बुजुर्ग निवासी कभी नहीं भूल पाएंगे.