कोलकाता । पश्चिम मेदिनीपुर के दातन इलाके में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता के घर में ब्लास्ट हुआ है। पुलिस ने बताया है कि सोमवार रात पुंदड़ा गांव में घर के सेप्टिक टैंक में जोरदार आवाज में विस्फोट होने के बाद आसपास के लोग काफी डर गए थे। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। जिस व्यक्ति के घर में ब्लास्ट हुआ है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के समय इस्तेमाल करने के लिए बम बनाए जा रहे थे। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल के लोगों ने इन बमों को एकत्रित किया था जबकि तृणमूल ने गिरफ्तार किए गए शख्स से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है।