कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में राज्य सीआईडी ने एक कारोबारी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। उसका नाम संजय मल्लिक है। वैसे तो राज्य में कोयला चोरी और तस्करी की घटना की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है लेकिन सीआईडी भी इस मामले में समानांतर जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में पहले से गिरफ्तार बारिक विश्वास नाम के एक अन्य कारोबारी से पूछताछ के बाद संजय के बारे में जानकारी मिली थी। उसके बारे में जांच-पड़ताल कर पता लगाते हुए बंगाल सीआईडी की टीम हरियाणा के लिए रवाना हो गई थी। वहां एक फॉर्म हाउस पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया है। आज मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया जाना है। दावा है कि ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी और तस्करी होती रही है। इस मामले में सीबीआई और ईडी के राडार पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजीरा बनर्जी हैं। कोयला तस्करी का मास्टरमाइंड अनुप मांझी उर्फ लाला किसी भी एजेंसी की गिरफ्त में नहीं आ रहा। दूसरी ओर सीआईडी इस मामले में ईसीएल अधिकारियों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की कथित संलिप्तता उजागर करने के लिए लगातार छापेमारी और धर पकड़ अभियान चला रही है।