EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! बढ़ सकती है आपकी कमाई, जानिए क्या है प्लान?

नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक 20 नवंबर को होगी. इसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. इसके अलावा उपलब्ध निवेश विकल्पों पर चर्चा की जाएगी, जिसका उद्देश्य इक्विटी बाजार से लाभ उठाना है. मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि EPFO अपने अंशधारकों को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए कई योजनाओं पर विचार कर रहा है.

बता दें कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा विनियमित श्रेणी I और श्रेणी II वैकल्पिक निवेश कोष (AIF) द्वारा जारी यूनिट्स में निवेश के लिए रास्ता देने के लिए संपत्ति-समर्थित, ट्रस्ट-संरचित और विविध निवेश श्रेणी को इस साल अप्रैल में संशोधित किया गया था.

ये विकल्प हो सकते हैं शामिल
इस विकल्प के तहत पहले से ही स्वीकार्य श्रेणी में वाणिज्यिक बंधक-आधारित प्रतिभूतियां या आवासीय बंधक-आधारित प्रतिभूतियां, अचल संपत्ति निवेश ट्रस्ट (REIT) द्वारा जारी इकाइयां, परिसंपत्ति-समर्थित प्रतिभूतियां और बाजार नियामक द्वारा विनियमित बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (InvITs) की इकाइयां शामिल हैं. ईपीएफओ ने अब तक इन विकल्पों का इस्तेमाल नहीं किया है. बता दें कि InvITs म्यूचुअल फंड की तरह काम करता है. यह मार्केट रेग्युलेटर सेबी के दायरे में है.

जमा राशि पर 8.5 फीसदी ब्याज देता है EPFO
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि ग्राहकों के लिए बेहतर रिटर्न सुनिश्चित करने के लिए इसकी आवश्यकता है. उच्च रिटर्न तभी संभव होगा जब निवेश के लिए नए उपकरणों में निवेश किया जाएगा. पिछले दो वित्त वर्ष से ईपीएफओ अपने ग्राहकों को कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में जमा राशि पर 8.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. यह कई छोटी बचत योजनाओं से अधिक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?