पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि केंद्र सरकार को तेल की बढ़ी हुई कीमतों से चार लाख करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। ‘दीदी’ ने मांग की है कि केंद्र सरकार इस रकम राज्यों में बराबर बांटे
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल पर लगे कर से चार लाख करोड़ रुपये की आमदनी की। अब वे (भाजपा) राज्यों से वैट की दरें कम करने को कह रहे हैं। राज्यों को पैसा कहां से मिलेगा?’ उन्होंने कहा, ‘केंद्र को चार लाख करोड़ रुपये राज्यों में बराबर बांट देना चाहिए।’ बनर्जी ने कहा कि तमाम वित्तीय संकट के बावजूद राज्य सरकार विभिन्न प्रकार की सब्सिडी दे रही है।
ममता ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने पांच राज्यों में आगामी विधासभा चुनाव के मद्देनजर हाल में पेट्रोल और डीजल में दामों पर उत्पाद शुल्क में कटौती की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जब चुनाव नजदीक आते हैं, तब वे (केंद्र) कीमतें घटाने लगते हैं। चुनाव हो जाने के बाद वे दाम फिर बढ़ा देते हैं। जो हमें तेल की कीमतों पर प्रवचन दे रहे हैं उन्हें पहले इसका जवाब देना चाहिए कि राज्य सरकारों को पैसा कहां से मिलेगा।’