कोलकाता: कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बंद्योपाध्याय की पत्नी को हाल में एक पत्र लिखकर पूर्व मुख्य सचिव को जान से मारने की धमकी दी गई थी. अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर बालीगंज क्षेत्र से एक टाइपिस्ट को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था, जिसने स्वीकार किया कि उसने टाइपराइटर से उक्त पत्र टाइप किया था.
अधिकारी ने बताया कि टाइपिस्ट से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के एक मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले डॉक्टर राजा राममोहन सरणी को गिरफ्तार किया. इसके अलावा डॉक्टर के वाहन चालक को माणिकतला इलाके से गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने कहा, “डॉक्टर ने अपने वाहन चालक के जरिये टाइपिस्ट को पत्र की विषयवस्तु भेजी. उसने कई लोगों के लिए इस तरह के पत्र लिखे. ऐसा लगता है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. हम मामले की जांच कर रहे है।
बंद्योपाध्याय मई में सेवानिवृत्त हुए थे और वर्तमान में वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार हैं. उनकी पत्नी सोनाली चक्रवर्ती कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चक्रवर्ती को 22 अक्टूबर की तारीख वाला पत्र मिला जिसमें लिखा था, “आपके पति को मार दिया जाएगा. कोई आपके पति की जिंदगी नहीं बचा सकता.”