चिरकुंडा(संवाददाता): चिरकुंडा राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केन्द्रिय अध्यक्ष सुरेश चंद्र झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ईसीएल सकतोड़िया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पंडा से उनके चेम्बर में मिला व बैठक भी की।
बैठक में मुगमा एरिया अंतर्गत कुमारधुबी कोलियरी में अंडर ग्राउंड माइन्स चलाने के लिए नया एसडीएल मशीन देने का प्रस्ताव।कुमारधुबी कोलियरी में पुराना फिल्टर प्लांट जिसमे बराकर नदी का पानी आता है उसे फिल्टर का पेयजल दिया जाए।बैजना कोलियरी के 29 नं इन्क्लाइन एवं हड़ियाजाम कोलियरी के 27 नं इन्क्लाइन चालू कराने का प्रस्ताव।मुगमा क्षेत्र के अंडर ग्राउंड मजदूर सरफेश में काम करने लगा है उसका अंडर ग्राउंड अभी काटने की बात हो रही है उस मजदूर को सरफेश में स्थाई दर्जा देने का प्रस्ताव।बरमुड़ी परियोजना में 30 फीट गहरा और 20 फीट चौड़ा जो नाला का निर्माण हो रहा है जिसका टेंडर करीब दो करोड़ रू का है उस पर विशेष ध्यान देने हेतु चर्चा हुई।मुगमा क्षेत्र में मृतक के आश्रितों को नियोजन देने में काफी विलंब हो रहा है इस पर चर्चा हुई।
सीएमडी पंडा ने स्पस्ट कहा कि 30 जून तक जो फाइल मेरे फास आया उसको उन्होने क्लियर कर दिया और जो बचा फाइल है उसे मंगवाकर यथाशिघ्र क्लियर करेगें।मुगमा एरिया मेजदूरों को वेतन देने में जो विलंब होता है इस बात की जानकारी दी गई।सीएमडी ने इस बात पर चिंता व्यक्त की व कहा कि हमारे पास वेतन देने के लिए फंड की कोई कमी नही है।श्यामपुर बी कोलियरी के अंडर ग्राउंड का विस्तार करने एवं श्यामपुर ए को चालू करने पर भी चर्चा हुई।
एसपी माइंस चित्रा के बारे में बातचीत हुई जिसमें भवानीपुर गांव के विस्थापितों के बारे में चर्चा हुई।झा ने कहा कि सीएमपीडीआई के रिपोर्ट के अनुसार भवानीपुर गांव में उच्च कोटि का अपार कोयला भंडार है।राजमहल कोलियरी के बारे में झा ने कहा कि विस्थापन में जो प्रभावित लोग हैं उनको मुआवजा दिया जा रहा है लेकिन मकान बनाने के लिए प्लाॅट आवंटित नही हो रहा है।
झा ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर सीएमडी पंडा ने सहानुभुति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में नागेन्द्र कुमार सिंह,शशि भूषण नाथ तिवारी,सकलदेव प्रसाद,निशिकांत मिश्रा,मंतोष यादव,राकेश यादव,महेन्द्र नोनिया,लखपति नोनिया आदि थे।