रानीगंज(संवाददाता): रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में नवनियुक्त एसीपी सीमंतो बनर्जी का स्वागत किया गया चेंबर के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें फूलों का गुलदस्ता, मोमेंटो एवं शाल पहनाकर स्वागत किया गया। चेंबर के अध्यक्ष अरुण भारतीया ने कहा कि परंपरा के अनुसार हम लोग नए अधिकारी का स्वागत करते हैं उन्होंने कहा कि शहर की विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चेंबर पुलिस का सहयोग हमेशा करती आया है एवं आगे भी हमेशा प्रशासन के सहयोग के लिए हम लोग तैयार हैं। श्री भरतिया ने कहा कि शहर की जाम की समस्या विगत कई वर्षों से चलती आ रही है इसका मुख्य कारण बहुत से लोग सड़कों के किनारे पर अतिक्रमण करके दुकान लगाते थे एसीपी के आते ही ट्रैफिक पुलिस एवं रानीगंज पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में वर्षों पुरानी इस समस्या का समाधान फौरन देखने को मिल रहा है यह बहुत अच्छी पहल है। एसीपी ने कहा कि रानीगंज के लोगों मैं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में काफी दिलचस्पी रहती है यहां के लोग समाज सेवा के साथ-साथ प्रशासन की मदद में भी आगे रहते हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान समस्या कम उम्र के स्कूली विद्यार्थियों में नशे का सेवन देखा जा रहा है बहुत तेजी से युवाओं में विभिन्न तरह की नशा फैल रहा है आने वाले दिन में खतरे का संकेत है क्योंकि अच्छे घर के विद्यार्थी भी इस नशे मैं ग्रसित होते जा रहे हैं एवं अपराध की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ेगी इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है उन्होंने चेंबर ऑफ कॉमर्स पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि नशे सेवन से ग्रस्त लोगों एवं युवाओं के उपचार के लिए रानीगंज में एक नशा मुक्ति केंद्र खोलने की आवश्यकता है जल्द से जल्द इस विषय पर सकारात्मक भूमिका निभाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर है किसी भी तरह के समस्या होने पर आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि रानीगंज के विभिन्न मार्गो में ग्राहक विभिन्न स्थानों से खरीदारी करने आते हैं उनके वाहन के लिए पार्किंग की बहुत आवश्यकता है रानीगंज में एनएसबी रोड पर कुछ खास जमीन बेकार पड़ी हुई है अगर प्रशासन इस ओर ध्यान दें तो रानीगंज की पार्किंग की समस्या समाप्त हो जाएगी एवं लोगों को राहत मिलेगी। चेंबर के पदाधिकारी प्रदीप बाजोरिया, दीपक जालान, सचिव मनोज केसरी सहित कई अन्य पदाधिकारियों में भी एसीपी का स्वागत किया। इस अवसर पर रानीगंज पुलिस विभाग के आईसी सुदीप दास गुप्ता का भी स्वागत किया गया।