रानीगंज। रविवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डॉ कुलदीप एसएस ने एक संवाददाता सम्मेलन किया इस मौके पर एसीपी श्रीमंत बनर्जी रानीगंज थाने के आईसी सुदीप दास गुप्ता भी उपस्थित थे। डॉ कुलदीप एसएस ने बताया की एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर से चोरी की। हालांकि अंततक वह बच नहीं सकी। 75 लाख रुपये और चार भरी सोने के जेवरात बरामद किए गए। महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रानीगंज पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने के बाद चोरी के पैसे और जेवर बरामद किए। पुलिस ने बताया कि 25 जून को रानीगंज सुकांत पल्ली निवासी परिवहन व्यवसायी अभिजीत मुखर्जी के घर में चोरी हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। अभिजीत की पत्नी ममता रवानी को पूछताछ के दौरान उनकी बातों में विसंगतियां देखने पर गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद पुलिस को पता चला कि ममता धनबाद में कानून की पढ़ाई कर रही हैं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर नवीन सिंह ने वहां उसके साथ संबंध विकसित किए। दोनों ने अभिजीत के घर चोरी करने की योजना बनाई। इसी तरह 25 तारीख को ममता घर का ताला खोलकर चली गईं। मौके का फायदा उठाकर नवीन ने घर में रखे 75 लाख रुपये और जेवर चुरा लिया।पुलिस को पता चला कि अभिजीत ने जमीन खरीदने के लिए बैंक से पैसे निकाले थे। उन्होंने ममता से पूछताछ कर नवीन के फोन की टावर लोकेशन ढूंढ निकाली। अंत में नवीन को भी कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया।
