प्रशासन के तत्परता से सड़क किनारे गिरे पेड़ के मलबे, बालू, गिट्टी, जमा पड़े कचड़े को हटाकर,ब्रेकेटिंग व गार्डरेल लगाया गए

 

जामुड़िया। जमुड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत केंदा पुलिस फाड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 60 स्थित कुनुस्तोड़िया मोड़ समीप शनिवार रात सड़क किनारे गाड़ियों को खड़ाकर उन गाड़ियों से अवैध तेल कटिंग कारोबार को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया।जिसमे बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 60 जामकर उनके खिलाफ करवाई करने की मांग की। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण कर वहां तेल कटिंग के लिए खड़ी गाड़ियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया । स्थानीय लोगों का कहना है शनिवार शाम हुए पथ दुर्घटना में डोबराना गाँव के सौरभ घोष नामक एक बाइक सवार की मौत हो गई। इसके बाद भी ये लोग सड़क किनारे गाड़ियों को खड़ा कर उन गाड़ियों से अवैध तेल का कारोबार कर रहे है। उन्होंने कहां कि सड़क के दोनों किनारों पर गाड़ियों को खड़ा कर उन गाड़ियों से तेल कटिंग का अवैध कारोबार किया जाता है।जिस कारण यहां सड़क जाम और आने जाने वाले लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है जिससे वजह से हमेशा सड़क हादसा होता है इसके साथ यहां पर निर्माण हो रहे मकान के मालिक के द्वारा निर्माण समाग्री बालू गिट्टी को सड़क के किनारे गिराने के कारण सड़क हादसा की संभावना बनी रहती है।इसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कारवाई करने की मांग की।
इस घटना को लेकर केंदा पुलिस फाड़ी और जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 60 स्थित घटना स्थल पर हाईड्रा मशीन के सहारे सड़क किनारे आंधी में गिरे पेड़ के मलबे को सड़क के किनारे से हटाकर साफ किया गया।वही केंदा पुलिस फाड़ी के अधिकारी और जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी की मौजूदगी में सड़क किनारे बालू, गिट्टी, जमा पड़े कचड़े को हटाया गया इसके साथ ही घटना स्थल पर ब्रेकेटिंग व गार्डरेल भी लगाया गया।वही पुलिस अधिकारीयों के द्वारा तेल के अवैध धंधा करने वाले लोगों को सख्त हिदायत दिया गया।इस संदर्भ में टीएमसी के अंचल सभापति राजू मुखर्जी ने कहा कि कल हुए सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई थी, जो बहुत दुःखद घटना है।इस घटना के बाद भी कल रात को सड़क किनारे अंधेरे ने एक गाड़ी को खड़ा कर तेल कटिंग का काम किया जा रहा था। खबर मिलने के बाद उस गाड़ी को प्रशासन के हवाले कर दिया गया।जो व्यक्ति तेल खरीद रहा था वह घटना के बाद फरार हो गया।उन्होंने आगे कहां कि यहां पर अगर सड़क किनारे तेल कटिंग की इस प्रकार घटना फिर दोबारा होता है तो पार्टी के लड़को और प्रशासन के सहयोग से कठोर कदम उठायेगे।उन्होंने कहां कि यहां सड़क किनारे तेल कटिंग के लिए गाड़ी इस प्रकार से लगाने से सड़क मे आने जाने वाले लोगों बहुत परेशानी होती है।जसके कारण हमेशा हादसा होता है। आगे उन्होंने कहां कि कल के सड़क हादसा के बाद हमने जामुड़िया ट्रैफिक पुलिस को घटना स्थल पर ब्रेकेटिंग व गार्डरेल लगाने के लिए कहा था जिसके बाद आज घटना स्थल जामुड़िया ट्रैफिक के द्वारा ब्रेकेटिंग व गार्डरेल लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *