संत निरंकारी फाउंडेशन की तरफ रक्तदान शिविर का आयोजन

 

रानीगंज। रानीगंज के एनएसबी रोड इलाके में स्थित संत निरंकारी फाउंडेशन की तरफ से संस्था के भवन में आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यहां सौ यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इसके साथ ही यहां जरूरतमंदों को भोजन भी कराया गया साथ ही धार्मिक भजन का भी कार्यक्रम रखा गया था। गुरुजी महाराज सुदीप जी महाराज के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक किया गया। यहां बड़ी संख्या में भक्तगण आए इस मौके पर गुरु जी ने भक्तों को इंसानियत और रक्तदान को लेकर कुछ अहम जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है जब कोई इंसान रक्तदान करता है तो उसे यह नहीं पता कि उसके द्वारा दान किया हुआ रक्त हिंदू के शरीर में जाएगा कि मुस्लिम के शरीर में लेकिन यह वह जानता है कि यह किसी इंसान के काम आएगा और रक्तदान की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह इंसानियत की सेवा है। यहां रानीगंज टाउन अनमोल अध्यक्ष और 37 नंबर वार्ड के पार्षद रूपेश यादव एमआईसी दिव्येंदु भगत जॉइंट इंचार्ज निमाई चरण साहू रानीगंज ब्रांच इंचार्ज दिलीप सिंह आदि मौजूद थे इस मौके पर रुपेश यादव और दिव्येंदु भगत ने भी रक्तदान पर अपनी बातें सबके सामने रखें और सभी से रक्तदान के लिए आगे आने का अनुरोध किया बर्दवान मेडिकल कॉलेज से आए विशेषज्ञों द्वारा रक्त संग्रह किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *