रानीगंज के शिशु बागान एथलेटिक क्लब के तरफ से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

 

रानीगंज। रानीगंज के शिशु बागान एथलेटिक क्लब की तरफ से शिशु बागान फुटबॉल मैदान में एक मिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में 24 टीमों ने हिस्सा लिया था यह टीमें आसनसोल के अलावा पांडेश्वर दुर्गापुर आदि क्षेत्रों से भी आई थी। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम केएमआईसी दिव्येंदु भगत कंचन तिवारी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। गणमान्य अतिथियों ने फुटबॉल में किक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया इस मौके पर गणमान्य अतिथियों के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के विजेता टीम को 25000 और उपविजेता को ₹20000 का इनाम दिया गया। इसके अलावा व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए भी पुरस्कार दिया गया वक्तारनगर के शुभम एकादश की टीम विजेता रही । रानीगंज की रिंटु एकादश उप विजेता रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *