रानीगंज ट्रैफिक की ओर से नाका चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के साथ स्कॉर्पियो को हिरासत में लिया गया

रानीगंज। बीते कुछ दिनों से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही ट्रैफिक विभाग भी मुस्तैद हो गया है और समय-समय पर नाका चेकिंग के जरिए अपराधियों और अपराध की मंशा से जा रहे लोगों पर सिकंजा कसा जा रहा है इतना ही नहीं अगर किसी की गतिविधि संदिग्ध भी लगती है तो उसे भी हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि शिल्पांचल की कानून व्यवस्था पर दुरुस्त हो सके । इसी कड़ी में शनिवार को रानीगंज के रानीसायर मोड़ के पास रानीगंज ट्रैफिक विभाग के ओसी चित्ततोष मंडल के नेतृत्व में नाका चेकिंग के दौरान तकरीबन ढाई सौ की गति से कोलकाता की दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो को रोका गया। रानीगंज ट्रैफिक ओसी चित्ततोष मंडल और उनकी टीम ने स्कार्पियो चालक को रोका और उससे पूछताछ शुरू की प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कार्पियो चालक का नाम प्रकाश मिश्रा है और वह बिहार का रहने वाला है पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान उसने कहा कि उसने यह गाड़ी हावड़ा से खरीदी है और वो बिहार जा रहा है।लेकिन चित्ततोष मंडल के नेतृत्व में ट्रैफिक अधिकारियों ने जब उससे और ज्यादा पूछताछ की तो उसके जवाब में संदेहपष्ट पाई गई इसके बाद रानीगंज ट्रैफिक विभाग द्वारा उसे हिरासत में ले लिया गया और पंजाबी मोड़ फांड़ी के हवाले कर दिया गया। दरअसल जिस तरह से यह व्यक्ति ढाई सौ की गति से वाहन चलाकर जा रहा था उससे नाका चेकिंग पर मौजूद रानीगंज ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को संदेह हुआ और उन्होंने उसे बैरिकेड लगाकर रुकने पर मजबूर किया इसके बाद उसे जघन्य पूछताछ की गई लेकिन मौजूद पुलिस अधिकारी उसके जवाब से संतुष्ट ना होने पर उसे पंजाबी मोड़ फांड़ी के हवाले कर दिया गया। पंजाबी मोड़ फांड़ी के अधिकारी उससे पूछताछ में जुट गए हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह व्यक्ति सच बोल रहा है या फिर यह किसी वाहन चोर गिरोह का सदस्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *