आसनसोल । आसनसोल सिटी बस स्टैंड में आईएनटीटीयूसी से संबध आसनसोल सब डिविजनल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के बैनर तले जिला कन्वेनर राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में मिनी बस कर्मचारियों ने विक्षोभ प्रदर्शन किया। इस संदर्भ में राजू अहलूवालिया ने कहा कि जिस तरह से आसनसोल के मिनी बस मालिक बस कर्मियों का शोषण कर रहे हैं। वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी इन मिनी बस मालिकों ने मिनी बस के कर्मचारियों का शोषण किया था। जो आज आसनसोल में इतिहास बनकर रह गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मिनी बस मालिकों ने श्रमिक संगठन से वार्तालाप किए बिना ही मिनी बस कर्मचारियों की छटनी कर दी थी।
