आसनसोल। आईसीएसई बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा के रिजल्ट में दुर्गापुर कार्मेल स्कूल की छात्रा रोशनी लाहा ने अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय देते हुए पाँच सौ में से कुल 495 ( 99 %) अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता, स्कूल, अपने राज्य के साथ साथ पूरे जिले का नाम रौशन किया है। उल्लेखनीय है कि छात्रा रोशनी के पिता आशीष कुमार लाहा पेशे से ईसीएल के चिकित्सक है और ईसीएल के बंकोला क्षेत्र की श्यामसुंदरपुर कोलियरी में कार्यरत है और इनकी माता सरबनी लाहा भी इसी कोलियरी के अस्पताल में सीनियर स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। रोशनी भविष्य में आईआईटी की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती है।ज्ञात हो छात्रा रोशनी लाहा की इस असाधारण उपलब्धि के लिए इन्हे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के द्वारा भी बधाई तथा शुभ कामना संदेश पत्र प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के द्वारा भेंट किया जा चुका है।जिसको लेकर रोशनी लाहा के परिवार वालों में बहुत ख़ुशी है।
वही ईसीएल के अधिकारीयों के तरफ से कहां गया कि ईसीएल परिवार इस होनहार छात्रा की इस असाधारण उपलब्धि पर गौरवान्वित अनुभव करता है और इनको ढेरों शुभकामनाओं के साथ साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रस्तुत करता है ।