जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र से प्रकाशित होने वाली त्रैमासिक बुलेटिन ‘समृद्धि’ के नवीन अंक का विमोचन गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में किया गया। उक्त विमोचन क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा, स्टाफ़ अधिकारी (खनन) श्री पी. के. नंदी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री मंज़ूर आलम, क्षेत्रीय भू संपदा अधिकारी श्री ए. दास, क्षेत्रीय संरक्षा अधिकारी श्री सजीब चट्टोपाध्याय, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक श्री देबदीप चटर्जी व क्षेत्रीय सिविल अभियंता श्री नेहाल अहमद के कर कमलों से किया गया। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों को तस्वीर सहित बुलेटिन के रूप में दर्शाने वाला त्रैमासिक बुलेटिन ‘समृद्धि’ का यह वित्त वर्ष 2022-23 का पहला अंक (अप्रैल-जून, 2022) है। इस मौक़े पर महाप्रबंधक ने ‘समृद्धि’ के प्रकाशन से जुड़े सभी कर्मियों को साधुवाद दिया और इसके सुचारु रूप से प्रकाशन होने की कामना की ।