बराकर (संवाददाता): उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार की सुबह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन के सभी सदस्यों के साथ बराकर पीएचसी की सीनियर डॉ शिला मुखर्जी एव कुल्टी विधनसभा के भाजपा विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार की उपस्तिथि में बराकर व कुल्टी के विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान कुल 21 पौधों का पौधारोपण किया गया इस दौरान कुल्टी विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार ने कहा कि आज मानव विकास के मार्ग पर अग्रसर है लेकिन पर्यावरण पर ही हमारा भविष्य आधारित है किन्तु तेजी से वायु प्रदूषण होने से हमारे पर्यावरण को बहुत हानि हो रही है प्रदूषण से बचने के लिए पौधारोपण कर बचा जा सकता हैं,और हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक-दो पेड़ जरूर लगाना चाहिए, हमारा धर्म हमे पेड़ो की पूजा करना सिखाता है,जिस देश में पेड़ की पूजा की जाती है वहाँ पेड़ो की रक्षा और उनका पालन भी हमारा धर्म है, उन्होने कहा कि उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के सदस्यों द्वारा क्षेत्र में लागतार किए जा रहे अनेक प्रकार के समाजिक कार्यों की प्रशंसा की।
उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के फाउंडर शेखर राजनीवाल ने कहा कि संस्था के द्वारा लगातार अनेक समाजिक कार्यक्रम किया जा रहा है और आने वाले समय में भी पौधारोपण किया जाएगा और जल्द ही रक्त दान शिविर भी आयोजन किया जाएगा, हम आशा करते है कि संस्था को इसी प्रकार पूरे क्षेत्र का प्यार और सहयोग मिलता रहेगा। इस दौरान संस्था के अंकित अग्रवाल,वसीम खान, राजा एहमद सिद्दीकी,शमशाद खान,अंकित भुकानिया उर्फ लाला, तथा बराकर के व्यवसायी सुरेश सुल्तानिया, राकेश मित्तल, चरण सिंह, अमित शर्मा, और नटवर केजरीवाल उर्फ ठुल्ला मुख्य रूप से उपस्थित थे।