रानीगंज (संवाददाता): श्री सीतारामजी मंदिर प्रांगण में सावन के पावन महीने में आज मनोरथ सिद्ध अष्टमी के दिन 41 जोड़ों द्वारा महादेव के अभिषेक पंडित परमानंद जी शास्त्री ,कोलकाता तथा उनकी 11 पंडितों के टीम के साथ संपन्न हुआ।
पंडित परमानंद जी शास्त्री ने बताया कि शास्त्रों के मुताबिक मान्यता है कि अष्टमी को भगवान शिव और भैरव बाबा की पूजा करने से अच्छा स्वास्थ्य, समृद्धि, सुख और सफलता भी मिलती है। यह भी माना जाता है कि भगवान काल भैरव की पूजा करने से सभी ‘राहु’ और ‘शनि’ दोषों को समाप्त किया जा सकता है। मानव जीवन मे कर्म और धर्म दोनों का ही महत्व है। अपने सांसारिक एवं दैनिक जीवन मैं मनुष्य इतना अधिक व्यस्त हो जाते हैं कि जीवन के सार को भी भूल जाते हैं। इस अवसर पर पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। मंदिर की मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष विमल बाजोरिया एवं सचिव प्रदीप सराया ने बताया कि इस मंदिर का सौंदर्यीकरण की गई है इस मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है रानीगंज शहर के प्राचीन मंदिरों में से एक मंदिर श्री सीताराम जी मंदिर है हम लोगों का प्रयास होता है कि हिंदू धर्म के अनुयायियों को हर त्यौहार का अवसर मिले और हमारे आने वाली पीढ़ियों को हिंदू धर्म के महानता को घर घर तक पहुंचा सके। इस अवसर पर कार्यक्रम का अयोजन उपस्थित भक्त ललित झुनझुनवाला ,रमेश
मारोदिया विजय छावछरिया, अशोक बुचसिया, जयप्रकाश जाजोदिया , विकास सतनालिका सक्रीय भूमिका निभा रहे थे।