रानीगंज (संवाददाता):अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संस्था के सदस्यों ने देश के बॉर्डर में तैनात हमारे वीर सैनिकों के लिए एक अच्छी पहल शुरू की है संस्था की महिलाओं ने अपने हाथों से तैयार करके राखी देश के बॉर्डर में भेजी है संस्था की अध्यक्ष आशा टोडानी ने कहा कि राखी त्यौहार आने वाला है जिसके लिए उन्होंने अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए राखियां भेजी है उन्होंने कहा कि आज उनके वीर सैनिक भाई उनकी और देश की रक्षा के लिए देश के बॉर्डर में तैनात होकर उनकी रक्षा कर रहे हैं अब उनकी भेजी हुई राखियां उनकी रक्षा करेगी। संस्था के सदस्य प्रीति डालमिया ने कहा कि रक्षाबंधन पर जवानों की कलाइयां सुनी ना रह जाए इसके लिए वह हर साल इसी तरह जवानों के लिए राखियां भेजेगी खुद से बहुत प्यार से महिलाओं ने राखिया तैयार कर के बॉर्डर में भेजी है। उन्होंने बताया कि हम लोगों के प्यार से बनाई हुई राखियां सैनिकों की कलाई पर सजेगी स्पीड पोस्ट से माध्यम से राखी भेजी गई है जवानों की लंबी आयु की कामना के उद्देश्य से राखियां भेजी गई है देश की रक्षा के लिए फौजी भाई अपने घरों में रक्षाबंधन के अवसर पर नहीं जा सकते इसलिए हम लोगों ने इस कार्य का बीड़ा उठाया है। इस अवसर पर पूनम सतनालिका, स्वीटी लोहिया, रेनू केजरीवाल, पूनम सराफ सहित कई अन्य महिलाओं ने भी अपने हाथों से तैयार की हुई राखियां सैनिकों के लिए भेजी हैं।