कोलकाता । भाजपा के वरिष्ठ विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमला बोला है। विधानसभा में राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग के बाद मीडिया से मुखातिब शुभेंदु ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने कालीघाट में 70 करोड़ रुपये का मकान बनाया है। उन्हें बताना चाहिए कि उनकी आय का क्या स्रोत है। दरअसल भाजपा विधायक राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हेतु रविवार से ही कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में ठहरे हुए थे। इसके खर्च को लेकर अभिषेक बनर्जी ने सवाल खड़ा किया था। इसी पर शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि लोगों के कोयले की तस्करी से हासिल हुए रुपये से कालीघाट में घर बनाकर शांतिनिकेतन नाम रखा है। वहां गरीब चाय की दुकान चलाते थे उनकी दुकान तोड़ दी गई। इसके अलावा शुभेंदु ने यह भी कहा कि कमैक स्ट्रीट में अभिषेक बनर्जी का जो ऑफिस है वह किसका ऑफिस है? वहां तो 30 हजार रुपये स्क्वायर फीट के हिसाब से कीमत है। इसके अलावा तोपसिया में जो ऑफिस तृणमूल कांग्रेस ने बनाया है वह सेवन स्टार होटल जैसा। है इन सब का खर्च कहां से आता है यह अभिषेक को बताना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायकों को होटल में ठहराने को लेकर अभिषेक ने आरोप लगाया था कि भाजपा क्रॉस वोटिंग के डर से अपने विधायकों को किडनैप कर रखी थी।