
रानीगंज। गणतंत्र दिवस के मौके पर आज रानीगंज के प्रख्यात चिकित्सक और 2021 विधानसभा चुनाव में रानीगंज से भाजपा प्रत्याशी डॉ बिजन मुखर्जी के नेतृत्व में कजोरा इलाके में बड़े हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया। डॉ. मुखर्जी ने तिरंगा फहराकर राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की और उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय संविधान के महत्व और देश की प्रगति में नागरिकों की भूमिका पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों और गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे सब ने मिलकर राष्ट्र गीत गया और सबका मुंह मीठा कराया गया इससे पहले डॉक्टर बिजन मुखर्जी के नेतृत्व में देश को आजादी दिलवाने में जिन महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानी दी थी उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस मौके पर डॉक्टर बिजन मुखर्जी ने कहा कि आज हमारे देश के लिए बहुत गर्व का विषय है आज एक दिन 1950 में हमने अपने आप को देश का संविधान दिया था और एक गणतंत्र के रूप में हम विश्व के सामने उभर कर सामने आए थे उन्होंने कहा कि देश का विकास सिर्फ देश का आर्थिक विकास नहीं होता बल्कि उसके नागरिकों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के विकास को भी देश के विकास के साथ जोड़ना अति आवश्यक है और हमारे संविधान ने हमारे देश के हर एक नागरिक को अधिकार प्रदान किया है उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर खासकर नौजवानों से अनुरोध किया कि वह सिर्फ अपने बारे में न सोचें देश के बारे में भी सोचे हैं और समाज के वंचित वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़े उन्होंने कहा कि देश कभी सही तरीके से तरक्की कर सकता है जब अभिज्ञान की सहायता देश के उन वंचित वर्ग के लोगों तक पहुंचे और उनका विकास हो उन्होंने सभी से देश के संविधान को सामने रखकर देश निर्माण में जुड़ने का अनुरोध किया
