
आसनसोल। आसनसोल शिल्पांचल क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए 99 फाउंडेशन–99 ग्रुप की ओर से राहत कार्य किया गया। आसनसोल ब्रांच के तत्वावधान में ब्रांच हेड कन्हैया कुमार पासवान के नेतृत्व में आसनसोल स्थित कार्यालय परिसर में ठंड से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।
बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित इस सेवा कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 गरीब महिलाओं को कंबल प्रदान किए गए। संस्था का कहना है कि कड़ाके की ठंड के बीच इस पहल से आम लोगों को काफी सहारा मिला है।
संस्था की ओर से यह भी बताया गया कि हर शनिवार को आसनसोल कार्यालय में खिचड़ी भोग के साथ नर-नारायण सेवा का आयोजन किया जाता है, जिसके तहत कई गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जाता है। इस संबंध में आसनसोल ब्रांच के हेड कन्हैया कुमार पासवान ने बताया कि कंपनी लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। कंबल वितरण के साथ-साथ जरूरतमंदों के लिए नियमित रूप से भोजन सेवा भी जारी है। 99 फाउंडेशन–99 ग्रुप द्वारा की जा रही यह गतिविधियां आसनसोल क्षेत्र में समाज सेवा के प्रति संस्था की निरंतर भागीदारी को दर्शाती हैं, जहां जरूरतमंदों की सहायता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
