
आसनसोल। आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बराकर इलाके से एक घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार को बराकर के सुकांत पल्ली क्षेत्र में घर-घर रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति के दौरान एक वाहन में अचानक आग लग गई। वाहन में आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, स्थानीय लोगों की सूझबूझ और तत्परता से समय रहते वाहन से रसोई गैस सिलेंडरों को बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई के चलते किसी तरह की जनहानि नहीं हुई और एक बड़े हादसे को टाल दिया गया। घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बना रहा।
