
आसनसोल। आसनसोल के हिरापुर थाना अंतर्गत करिमडांगा इलाके में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार शाम डीसी मोहम्मद सना अख्तर ने पत्रकार वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह करिमडांगा इलाके में मोहम्मद सबरुद्दीन को गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जांच में जुटी हिरापुर थाना पुलिस ने मृतक के दो रिश्तेदारों सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी। मामले की जांच जारी
