
सिलीगुड़ी, 23 जनवरी । सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष को सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने कानूनी नोटिस भेजने की चेतावनी दी है। गुरुवार को सिलीगुड़ी में विकास कार्यों में राज्य सरकार द्वारा लगातार बाधा डालने के आरोप लगाकर विधायक शंकर घोष अनशन पर बैठे थे। इसी अनशन मंच से उन्होंने मेयर गौतम देव पर कई गंभीर आरोप लगाए, यहां तक कि मेयर की आय के स्रोत पर भी सवाल खड़े किए थे।
शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के कार्यक्रम के बाद पत्रकरों से बातचीत में मेयर गौतम देव ने विधायक पर पलटवार किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जो विधायक होकर भी अपने ही वार्ड में नगर निगम चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे हों, उनके खिलाफ जो कहना है वह जनता के सामने ही कहूंगा।”
हालांकि, मेयर ने यह भी साफ संकेत दिया कि उनके खिलाफ लगाए गए ‘अप्रासंगिक’ और व्यक्तिगत आरोपों को लेकर वह कानूनी रास्ता अपनाने जा रहे है। उन्होंने कहा कि वह वकील के माध्यम से विधायक शंकर घोष को कानूनी नोटिस भेजेंगे।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को अनशन मंच से शंकर घोष ने आरोप लगाया था कि नगर निगम में सत्ता में आने के बाद सत्तारूढ़ दल के जनप्रतिनिधि “आमदनी से कहीं ज्यादा संपत्ति” के मालिक बन गए है।
उन्होंने सीधे तौर पर मेयर गौतम देव को निशाना बनाते हुए दावा किया था कि आय का कोई स्पष्ट स्रोत न होने के बावजूद मेयर की संपत्ति लगातार बढ़ रही है। इन आरोपों के जवाब में मेयर गौतम देव ने दो टूक कहा कि आरोप लगाने वालों को उसके ठोस सबूत भी पेश करने होंगे।
