मंत्री डॉ, शशि पांजा ने रस्सी खींच किया रथ यात्रा शुभारंभ
कोलकाताःविगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर कोलकाता के नूतन बाजार ‘ स्थित श्री जगन्नाथ स्वामी नूतन बाजार मंदिर ट्रस्ट की ओर से विधिवत मंत्रोचारण व आरती के साथ भगवान जगन्नाथ के साथ बलराम व शुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकाली गयी। राज्य की नारी व शिशु कल्याण मंत्री डां.शशि पांजा ने पूजा अर्चना व आरती करने के पश्चात् रथ की रस्सी खींच इस भव्य रथयात्रा का शुभारंभ किया।
इस मौके पर कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर व पूर्व मंत्री सोभन चटर्जी ,बैसाखी वनर्जी जोड़ासांको के विधायक विवेक गुप्ता पार्षद विजय उपाध्याय, पार्षद संतोष पाठक, पार्षद राजेश सिन्हा, पार्षद पूजा पांजा, समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल,विक्की राज सिकरिया , सत्यनारायण अग्रवाल, नन्दु भुथड़ा, जोड़ा बागान थाना के प्रभारी विमान डे, सुरेन्दर सिंह, चंदन चक्रवती,महावीर बजाज, स्वेता सुल्तानिया, संजय उपध्याय, स्वपन बर्मन, रवि ओझा,अभ्यूदय दुगड़ , अमित गुप्ता, सार्वनली मिश्रा, राजीव जयसवाल दुल्ली चंद ढल्ला, अनिल राय एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
आतिथियों का सम्मान कार्यकर्म संयोजक मनोज सिंह पराशर ने किया।
नूतन बाजार मंदिर ट्रस्ट की ओर से रथायात्रा नूतन बाजार, बीडन स्ट्रीट,जोड़ाबागान, कलाकार स्ट्रीट, महात्मागांधी रोड, रवींद्र सरणी, गणेश टाकीज होते हुए गिरीश पार्क स्थित मांसी बाड़ी पहुंची। यहां सात दिनों रहने के बाद पुनः वे अपने घर आयेंगे। भगवान जगन्नाथ के दर्शन और रथ की रस्सी खींचने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। ट्रस्ट व कार्यक्रम के संयोजक मनोज पराशर ने कहा कि मंदिर में पिछले कई दिनों से रथयात्रा महोत्सव के मद्देनगर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। विगत 14 जून को महास्नान व कलश यात्रा के साथ ही महोत्सव का शुभारंभ गया था। इस अवसर पर भी भारी संख्या में भक्त उपस्थित थे। प्रभु सात दिनों तक अपनी मासी बाड़ी में रहेंगे। वहां भी दर्शनार्थियों के दर्शन के साथ रोजाना आरती और प्रसाद की व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में तारक डे,अशोक भाटचर्या, देवन्द्र गुप्ता,प्रदीप सोनकर,मुन्ना गुप्ता, दिलीप सोनकर,दीपू गुप्ता, बी.के.सिंह,अनिल राय एवं ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।कार्यक्रम समापन के बाद मंदिर मे महा प्रसाद का आयोजन किया गया।