जसीडीह के रोहिणी–नावाडीह रेलवे फाटक पर बड़ा रेल हादसा, चावल लदे ट्रक से टकराई गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस, इंजन क्षतिग्रस्त

आसनसोल। पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे डिवीजन अंतर्गत जसीडीह–मधुपुर रेलखंड पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। रोहिणी–नावाडीह रेलवे फाटक पर ट्रेन संख्या 13510 गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस और चावल से लदे एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रेन का इंजन भी बुरी तरह टूट-फूट का शिकार हुआ है। यह घटना सुबह करीब 9:38 बजे की बताई जा रही है। टक्कर के बाद कुछ समय के लिए डाउन और अप दोनों रेल लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। हालांकि करीब 10:55 बजे अप लाइन को बहाल कर दिया गया, जिसके बाद आसनसोल–झाझा पैसेंजर ट्रेन को सुरक्षित पास कराया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय रेलवे फाटक पर भारी ट्रैफिक था। इसी दौरान चावल से भरा ट्रक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। गेटमैन पंकज कुमार ने बताया कि अधिक ट्रैफिक होने के कारण ट्रेन को सिग्नल नहीं दिया गया था, इसके बावजूद डाउन लाइन पर गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस आ गई और फाटक पर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के दौरान ट्रक की चपेट में दो मोटरसाइकिलें भी आ गईं, हालांकि राहत की बात यह रही कि मोटरसाइकिल सवार समय रहते मौके से भागने में सफल रहे। अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर ट्रेन की रफ्तार और अधिक होती, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल रेलवे प्रशासन ट्रैक की मरम्मत और रेल परिचालन को पूरी तरह बहाल करने के कार्य में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *