कोलकाता, कई बीमारियों से पीड़ित होकर कोलकाता के राजकीय अस्पताल में भर्ती राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी का निधन हो गया है। गुरुवार रात 9:00 बज के 22:00 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली है। उनकी आयु 75 साल थी। गुरुवार शाम से उनकी सेहत बिगड़ने लगे थे जिसके बाद 9:00 बजे के करीब खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंची थी। अस्पताल प्रबंधन ने बताया था कि उनकी हालत बेहद गंभीर है और बातचीत नहीं कर पा रहे हैं। ममता के साथ राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम भी थे। डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि गुरुवार शाम को ही सुब्रत मुखर्जी स्टेन थिम्बॉसिस से पीड़ित हुए थे। अस्पताल से बाहर निकली मुख्यमंत्री से जब सुब्रत की सेहत के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि कुछ भी कहने लायक परिस्थिति नहीं है।
—–
कोलकाता के पूर्व मेयर और 50 साल से विधायक रह चुके थे सुब्रत
– अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव में बालीगंज सीट से चुनाव जीतकर मुखर्जी ने विधायक के तौर पर 50 साल पूरे किए थे। वह 1970 में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस सरकार में मंत्री थे और 2011 से ही तृणमूल कांग्रेस सरकार में मंत्रिमंडल में रहे हैं। वह कोलकाता के पूर्व महापौर भी थे।
इससे पहले, नारद स्टिंग मामले में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
उल्लेखनीय है कि गत 24 अक्टूबर को सेहत जांच के लिए सुब्रत मुखर्जी एसएसकेएम अस्पताल में पहुंचे थे। उसी समय उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी जिसके बाद उन्हें तुरंत वूडबर्न वार्ड के आईसीयू में भर्ती कर दिया गया था। बाद में उन्हें बाय पैप सपोर्ट पर रखा गया था। उसके बाद सात चिकित्सकों की टीम बनाकर उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने बताया है कि उनके हृदय में दो स्टेन लगाए गए थे। गुरुवार शाम के बाद उनकी सेहत लगातार बिगड़ती गई थी।