शुभम करोति कल्याणम,
अरोग्यम धन संपदा,
शत्रु-बुद्धि विनाशायः,
दीपःज्योति नमोस्तुते।
आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक बधाई शुभकामनाएँ
कोलकाता सारांश हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र परिवार की और से दीपावली के इस पावन पर्व पर कोलकाता सारांश डिजिटल युग में प्रवेश करते हुए वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। यह सिर्फ एक नाम भर नहीं है बल्कि हर तरह की खबरों को आप तक पहुंचाने का एक सार्थक माध्यम है।समाचार पोर्टल के माध्यम से हम निष्पक्षता से हर ताजा खबरों से अपने पाठकों को अवगत कराते रहेंगे।
LOGIN
www kolkataSaranshnews.com
अगर आपके पास कोई समाचार हो तो हमें kolkatasaransh2017@gmail.com
kolkatasaranshnews@gmail.com पर भेज सकते हैं।
प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर माँ लक्ष्मी एवं गणेश जी भगवान की कृपा से इस प्रकाशोत्सव पर आप को आठों सिद्धियां , नौ निधियां और चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति हो ।
साथ ही सुख , समृद्धि , प्रगति, आरोग्य , यश , कीर्ति, खुशियाँ, धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी, माँ सरस्वती भगवान गणपति सहित आपकी सुख सम्पन्नता, स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ ??
ll शुभ दीपावली❣️?
मधुसूदन शर्मा
सम्पादक कोलकाता सारांश