चितरंजन (संवाददाता):सड़क पर चलते-चलते एक महिला के स्कूटर में तेल खत्म हो गया. जिसके बाद सुदर्शन पासी नाम के एक शख्स ने असहाय महिला की मदद करने के नाम पर स्कूटी लेकर पलक झपकते ही भाग गया. जिसकी शिकायत रूपनारायनपुर फारि को दी गयी कुछ ही घंटों में स्कूटी समेत एक आदमी को ग्रिफ्तार कोय रूपनारायनपुर पुलिस ।
पुलिश सूत्र से पता चला कि उओ बक्ति बोकारो गुमिया के निवासी है ।वह रूपनारायणपुर में अपने रिश्तेदार के घर आया था। पता चला है कि देशबंधु पार्क इलाके में उओ महिला के स्कूटी में तेल खत्म हो गया तभी सुदर्शन पासी नामक एक सकस ने असहाय महिला को कहा कि उओ उसका सहयोग कर देगा। तभी उओ बक्ति महिला से स्कूटी लेक्ट आगे चलने लगे ।महिला भी पिछे पिछे अहि रहे थे लेकिन उओ बक्ति तेज गतीसे स्कूटी लेकर एक दुकान में थोड़ा सा तेल भरकर स्कूटर लेकर भाग गए. पीछे आरही महिला उओ बक्ति को नहीं देख पाई। तभी उन्होंने रूपनारायणपुर पुलिस चौकी को सूचना दी।
लेकिन उओ बक्ति भागते समय फिरसे स्कूटी में तेल खत्म हो जानेसे सामने एक गैरेज में स्कूटी खड़ा कर तेल के तलास करने लगा।स्थानीय लोगोने उसे देखरख कुछ संदहे लगा ।तुरन्त रूपनारायनपुर फारि को सूचना दिया गया ।सूचना मिलतेहि रूपनारायनपुर पुलिश आकर स्कूटी उद्धार किया ।