रानीगंज(संवाददाता):टीडीबी कॉलेज के सभागार में विश्व पर्यावरण माह के अंतर्गत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका संयोजन वसुंधरा सेल की ओर से की गई। जिसमें प्रमुख वक्ता पश्चिम बंगाल पॉल्यूशन बोर्ड के प्रधान डॉक्टर कल्याण रूद्र ने कहा कि आज पृथ्वी का जो असंतुलन वा अद्घाटन देखने को मिल रही है इसके लिए हम सब बराबर के दोषी हैं। जरूरत इस बात की है कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सब को आगे आनी होगी ।प्लास्टिक का उपयोग तत्काल बंद करनी होगी जो भारत सरकार ने 1 जुलाई से बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब वर्षा के दिनों में बारिश होती थी, गर्मी में गर्मी और सर्दी के मौसम में सर्दी होती लेकिन आज चाहे जब कभी भी बारिश हो जाती है। बर्फ का लेयर पतला होते जा रही है। आए दिन बाढ़ का प्रकोप देखने को मिलती है। यह सब प्राकृतिक असंतुलन की वजह है। नदी पहाड़ पेड़ पौधा बागान बारी बचाने की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर अपने बच्चों के खान-पान पर नियंत्रण के साथ-सथ क्लास रूम की पढ़ाई का महत्व को भी समझने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है कि आसनसोल क्षेत्र में प्रदूषण मे कमी आई है। इस सेमिनार में उपस्थित थे डॉक्टर सुशांत चक्रवर्ती एवं अध्यक्षता टीडीबी कॉलेज के प्रिंसिपल आशीष दे ने की।