लिखा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र, मिले मंत्री मलय घटक से
कुल्टी (संवाददाता): पश्चिम बर्धमान जिला शासक दफ्तर में पदस्थ रहे स्वास्थ्य साथी योजना का काम देखने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रणब घोष को हटाए जाने के खिलाफ आसनसोल नगर निगम के पूर्व पार्षद सह तृणमूल नेता अख्तर हुसैन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उक्त कर्मी की पुनः बहाली करने की गुहार लगाई है। श्री हुसैन ने इस बाबत सीएम को जिला शासक के माध्यम से एक पत्र भी 27 जून 2022 को प्रेषित किया है और श्री घोष द्वारा किये जाने वाली कार्यों को जनता के हित में बताते हुए उन्हें पुनः काम देने की मांग उठाई है। इस बारे में पूर्व पार्षद श्री हुसैन ने बताया कि स्वास्थ्य साथी योजना मुख्यमंत्री ममता दीदी की अहम एवं लोकप्रिय योजना है, जिसका कार्य डीएम कार्यालय में प्रणब घोष देखते थे। उन्होंने कहा कि श्री घोष इलाके की जनता का काम बिना किसी भेदभाव के करते रहे और हजारों गरीबों को उन्होंने स्वास्थ्य साथी से इलाज कराने में सहयोग पहुंचाया लेकिन बावजूद इसके उन्हें 24 फरवरी 2022 को बिना किसी कारण के नौकरी से हटा दिया गया, जो समझ से परे है। पूर्व पार्षद ने कहा कि किसी संविदा एजेंसी के माध्यम से उक्त स्टाफ कार्य कर रहा था। श्री हुसैन ने प्रश्न उठाया कि लोगों द्वारा भी उनके कार्य पर संतुष्टि जताई गयी लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि एकाएक उसे काम से हटा दिया गया? उन्होंने आगे कहा कि श्री घोष के पुनः बहाल हो जाने से इलाके की जरूरतमंद जनता को काफी सहयोग मिलेगा। उन्होंने वर्तमान में काम देख रहे स्टाफ एवं अधिकारियों पर भी जनता को योजना का सही फायदा नहीं दिलवाने का आरोप लगाया और जांच की मांग की है। श्री हुसैन की मानें तो उन्होंने डीएम, एडीएम सहित राज्य के कानून मंत्री मलय घटक से भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग लिखित रूप से की है।