
रानीगंज। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रानीगंज स्थित टीडीबी कॉलेज के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) की ओर से एक प्रेरणादायक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में कॉलेज के एनएसएस विभाग के तीनों वर्षों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली कॉलेज परिसर से निकाली गई,एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान युवाओं में राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सेवा को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया। इस विषय में एनएसएस वालंटियर मोहिनी गुप्ता ने बताया कि स्वामी विवेकानंद हमेशा युवाओं को आगे बढ़ने और देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते थे। उनका मानना था कि जब तक युवा आगे नहीं आएंगे, तब तक देश का विकास संभव नहीं है। उन्हीं विचारों को ध्यान में रखते हुए यह रैली निकाली गई, ताकि युवाओं को समाज और राष्ट्र निर्माण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा सके। वहीं एनएसएस वालंटियर शुभ्रो आचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित यह रैली उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं और इस रैली का उद्देश्य युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करना है।
