
पांडवेश्वर। आने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूरे प्रदेश में विभिन्न जगहों पर परिवर्तन संकल्प सभा का आयोजन किया जा रहा है आज पांडवेश्वर के भटपुरा ग्राम में रानीगंज विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी डॉ बिजन मुखर्जी के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे, इस दौरान दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता डॉक्टर बिजन मुखर्जी ने कहा कि अगर इस क्षेत्र में एक अस्पताल का निर्माण होता है तो क्या सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ताओं व समर्थकों को फायदा होगा अगर यहां पर हॉस्पिटल बनता है तो यहां पर रहने वाले सभी लोगों को फायदा होगा उन्होंने कहा कि आज यहां पर ऐसी परिस्थिति हो गई है कि यहां पर कोई अच्छा ऐसा स्कूल नहीं है जहां पर बच्चों को उच्च शिक्षा मिले इसलिए यहां की लड़कियां माध्यमिक के बाद जब पढ़ाई छोड़ रही है क्योंकि परिवार के लोगों के पास अपनी बेटी को दूर भेजने का कोई प्रबंध नहीं है उन्होंने कहा कि आज ऐसी हालत हो गई है कि लोग अपने घर के बच्चों को बाहर भेजने से पहले 10 बार सोच रहे हैं कि उनका बच्चा सुरक्षित रहेगा कि नहीं उन्होंने दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुछ महीना पहले उड़ीसा की एक लड़की के साथ हुए बलात्कार के घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उड़ीसा के उसे व्यक्ति ने अपनी बेटी को यहां पर डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए भेजा था लेकिन उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया गया ऐसे में क्या यहां के लोग अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं होंगे उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहती है कि बंगाल के लोग अपने घर की बेटी के लिए मतदान करेंगे लेकिन आज पूरे प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य महिला सुरक्षा आदि चीजों में जो स्थिति है क्या सही में बंगाल की जनता ममता बनर्जी के समर्थन में मतदान करना चाहेगी यह बड़ा सवाल है।
